HTML
About Course
Introduction HTML(Hypertext markup language)
HTML की Full Form या पूरा नाम Hypertext Markup Language होता हैं. जिसमें प्रत्येक शब्द का अलग-अलग मतलब होता हैं. Website को तो सब को बनाने की इच्छा होती होगी लेकिन जब बात आती है तो बहुत ही मुश्किल लगता होगा अगर आप को एक website develop करना है तो आप को HTML आना चाहिए।
यह एक compute language है जो एक web development के लिए use किया जाता है जिसमे हम कोई एक website को format देने के लिए use किया जाता है . HTML information को word wide web में present करने का माध्यम है HTML को Tim Berners Eee द्वारा 1991 में create की गई थी. HTML word wide web जो (W3C) द्वारा manage की जाती है.
Hyper
Hyper का मतलब होता है की html sequence में नहीं होती है. जैसे किसी programming model में होता है एक statement के अगला statement execute होगा यदि किसी HTML फाइल में link है और user उसपे press करता है तो वह execute हो जाता है सभी html फाइल independent होती है.
Text (information )
कोई भी webpage Text (information ) से बना होता है किसी भी webpage में बहुत ही important होता है.
markup का मतलब होता है text formattingहोता है किसी text को कोई style में change करना चाहते है तो tag का use होता है जिस आप tag को mark करते है ओ उसी तरह आप के webpage में show होता है.
Language
HTML एक language है जो web develop के लिए use होता है
HTML Versions
Basic Tags
किसी भी html file की शुरुआत इसी tag से किया जाता है इसी tag से पता चलता है की ये एक html फाइल है और बाकि सब इसी tag के अंदर होता है इस tag को लास्ट में close किया जाता है.
<head ></head >
इस टैग के अंदर document के बारे में information होती है यदि आप का web page कोई script apply करता है तो ओ सब head के अंदर आ जाते है और यर हमेसा html के निचे होता है और html के बाद close होता है.
<title ></title >
इस tag के द्वारा webpage का title display किया जाता है यह tag head के अंदर होता है.
<body ></body >
जो भी text body के अंदर होती है ओ program के interpret होने के बाद वही display होती है ये हमेसा html close होने के बाद close होता है.
Example
<!DOCTYPE html>
<head>
<title>This is Page Title</title>
</head>
<body>
</html>
Course Content
HTML Hindi Videos
-
1. Introduction
02:12 -
2. HTML Structure
03:44 -
3. Heading & Paragraph
03:50 -
4. Text Formatting
02:52 -
5. Hyperlink
03:00 -
6. Image
03:30 -
7. Marquee
02:47 -
8. Font Tag
02:50