C++
About Course
C++ यह एक Intermediate language के रूप में जानी जाती है | C++ Bjarne stroustrup के द्वारा develop की गयी थी। क्योंकि यह High level and low level language की सुविधाओं का एक संयोजन है।
C++ एक object oriented programming language है। यह 1979 में बेल लैब्स में जार स्टरपॉप द्वारा विकसित C भाषा में वृद्धि के रूप में शुरू किया गया था। इस भाषा का मूल नाम Sea with Classes था, जिसे 1983 में C ++ में बदल दिया था।
C ++ को System programming की ओर एक bias के साथ design किया गया था और इसके design Highlights के रूप में प्रदर्शन और दक्षता के संदर्भों में भी उपयोगी पाया गया है |
C++ को Standardization के लिए International Organization ( ISO ) के द्वारा Standardized किया गया है | C++ programming language को 1998 में Standardized किया गया था | और बाद में C ++ 03, C ++ 11 और C ++ 14 Standards द्वारा Revised किया गया था।
Computer scientist Bjarne Stroustrup ने Bell Labs में 1979 से C भाषा के विस्तार के रूप में विकसित किया था | वह C के समान एक Efficient and flexible language चाहते थे |
C language के सभी features C++ में पाये जाते है। C++ एक middle level language है। जो high level और low level languages को support करता है |
Course Content
Hindi Video
-
1. Introduction
02:45 -
2. IDE
03:37 -
3. Simple Program
03:54 -
4. Data Type
03:22 -
5. Class
04:05 -
6. Class & Object
03:43 -
7. Comments
02:43 -
8. Pointer
03:13